CBSE 12वीं व 10वीं परिणाम में जहाजपुर मॉडल स्कूल के मोहम्मद अरमान, श्रेष्ठा अग्रवाल रहे टॉपर
जहाजपुर (आज़ाद नेब)
स्मार्ट हलचल।ब्लॉक का एकमात्र CBSE स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल जिसका बोर्ड परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा है। अभिभावकों व विद्यार्थियों में खुशी लहर दिखी स्कूल में मिठाईयां बांटकर मनाई खुशियां गई परिणाम टॉप रहने से अभिभावकों गुरू जनों को धन्यवाद दिया।
13 मई को शहर के एकमात्र मॉडल स्कूल का 10 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 98.24% व XII विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 87.5% रहने पर छात्रों व अभिभावकों में शानदार परीक्षा परिणाम को लेकर पूरे दिन खुशी का माहौल रहा सभी ने एक दूसरे को बधाईयां देकर मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया।
मॉडल विद्यालय के प्रथम सहायक तथा परीक्षा प्रभारी ने बताया कि वर्ष पर्यन्त समस्त विषयाध्यापकों एवं विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत के कारण बोर्ड परीक्षा परिणाम शानदार रहा। कक्षा 10 में श्रेष्ठा अग्रवाल (93%) तथा कक्षा 12 में छात्र मोहम्मद अरमान (87.6%) Topper रहें। कक्षा 10 में अंग्रेजी विषय का 98.24% तथा अन्य विषयाध्यापकों के परीक्षा परिणाम 100% रहे तथा कक्षा 12 में गणित, रसायन विज्ञान, I.P, Physical Education का 100%, अंग्रेजी का 95.83%, भौतिक विज्ञान का 91.66%,
तथा जीव विज्ञान का 88.88%, परीक्षा परिणाम रहा। समस्त स्टॉफ ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देकर कड़ी मेहनत करने का गुरूमंत्र दिया।