भीलवाड़ा । जिले के शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के बरोदा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई । मृतक की पहचान 40 वर्षीय भंवर लाल गुर्जर घटना की सूचना पर शक्करगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची । वही आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और मुआवजे की मांग की ओर विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया वह इस घटना में पास ही स्थित 7 बीघा खेत में पड़ा चारा भी तार छू जाने से आग की भेंट चढ़ गए । मृतक भंवर लाल हादसे के समय घर से अपने खेत जा रहा था तभी हाई वोल्टेज तार नीचे आ गिरा जिसकी चपेट में भंवरलाल आ गया और गर्दन कटकर अलग हो गई मौके पर ही उसकी मौत हो गई । घटना के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोश हो गए और विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए ओर प्रदर्शन किया और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और लाइन को ऊंची करने की मांग की । प्रदर्शन पांच घंटे तक चला इस दौरान शक्करगढ़ थाना प्रभारी सुरेश कुमारी मीणा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और समझाइश की । उधर विद्युत विभाग के एक्सईएन भी मौके पर आए । आश्वाशन के बाद कई घंटो बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ साथ ही ठेकेदार को अधिकारी ने लाइन को ऊंची करने के निर्देश दिए ।


