11 केवी विद्युत लाइन टूटकर गिरने से पेड़ पौधे जलकर हुए राख-बड़ा हादसा टला,
– विद्युत विभाग के प्रति जैन समाज सहित मन्दिर प्रबन्धन समिति में गहरा रोष व्याप्त-विरोध प्रदर्शन की चेतावनी
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/उनियारा।स्मार्ट हलचलउनियारा उपखण्ड क्षेत्र के सूथड़ा कस्बे के नसियां स्थित मुनिसुव्रतनाथ सुखोदय अतिशय तीर्थक्षेत्र में 11 केवी विद्युत लाईन सोमवार को अचानक से टूटकर गिर गई। जिससे वहां बगीचे में लगे हरे पेड़-पौधे जलकर नष्ट हो गए। इसके पूर्व में भी इस क्षेत्र में ऐसी घटना हो चुकी है, जिससे मंदिर में लगे लाखों रूपए के उपकरण जलकर नष्ट हो गए थे। इस सम्बंध में बिजली विभाग उनियारा को पूर्व में भी अवगत करा दिया गया था, किन्तु बिजली विभाग द्वारा बिजली के पोल को अन्यत्र हटाया नहीं गया। बता दें कि मंदिर परिसर में दिन प्रतिदिन जैन समाज के सैकड़ों की संख्या में दर्शनार्थी दर्शन के लिए आते हैं, जिससे हादसे का भय बना रहता हैं, लेकिन बिजली विभाग के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही, ऐसे में जैन समाज के लोगों में विद्युत विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त हैं।
मंदिर समिति के मनोज जैन ने बताया कि आगामी 3 मई को मुनिसुव्रतनाथ अतिशय क्षेत्र पर जन्म कल्याणक महोत्सव का कार्यक्रम है, जिसमें हजारों की संख्या में दर्शनार्थी दर्शन के लिए आएंगे। मंदिर प्रबंधन समिति ने बिजली विभाग से मांग की है कि इस 11 केवी विद्युत लाईन को अविलंब दुरूस्त करने की कार्यवाही करें, अन्यथा मंदिर प्रबन्धन समिति द्वारा विद्युत विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर विरोध किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।













