Homeभीलवाड़ा11 लाख रु की अवैध स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

11 लाख रु की अवैध स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा की बिजोलिया पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की है और करीबन 11 लाख रूपये की अवैध स्मैक जब्त की है जिसका कुल वजन 55.47 ग्राम मिला और आरोपी मनोज बंजारा व राकेश माली को गिरफ्तार किया गया । राजेन्द्र सिंह आई.पी.एस. महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेन्ज, अजमेर के मार्गदर्शन में तथा एसपी धर्मेन्द्र सिंह भीलवाडा के निर्देशन मे जिले में मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियेां पर प्रभावी नियंत्रण के लिए समस्त थानाधिकारी जिला भीलवाडा को निर्देशित किया। इसी क्रम में एएसपी पारस जैन एवं बाबूलाल विश्नोई वृत्ताधिकारी वृत माण्डलगढ जिला भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन में और थानाप्रभारी स्वागत पाण्डया और गठित टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ कार्यवाही की गई।

टीम द्वारा की गयी कार्यवाही:-

दिनांक 24.01.2026 को थानाप्रभारी स्वागत पाण्डया को गश्त के दौरान मुखबीर ने सुचना दी की एनएच 27 पुरोहितो का खेडा पर दो संदिग्ध व्यक्ति खडे है जिनके पास अवैध मादक पदार्थ हो सकता है आदि सुचना विश्वसनीय होने पर थानाधिकारी मय जाप्ता के त्वरित कार्यवाही करते हुए एनएच 27 पुरोहितो का खेडा पहुचे जहां पर मुताबिक मुखबीर की सुचना पर दो व्यक्ति खडे मिले जिनसे नामपते पुछे तो पहले ने अपना नाम मनोज पुत्र जयपाल बंजारा उम्र 36 साल निवासी मालीपुरा चैराहा बिजौलिया पुलिस थाना बिजौलिया जिला भीलवाडा तथा दूसरे ने अपना नाम राकेश माली पुत्र मोतीलाल माली उम्र 28 साल निवासी मालीपुरा चैराहा बिजौलिया जिला भीलवाडा बताया जिनकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो उनके पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक कुल 55.47 ग्राम मिली जिसे नियमानुसार जप्त कर मौके पर मनोज बंजारा व राकेश माली को गिरफ़तार किया गया व थाने पर प्रकरण दर्ज किया। प्रकरण में गहनता से जांच जारी हैं।

पुलिस टीम
टीम में थानाप्रभारी स्वागत पाण्डया के साथ, नरेश कुमार सउनि, राजवीर (विशेष भूमिका), विश्राम, मनोज शामिल थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES