Homeभीलवाड़ा11 सूत्रीय मांगों को लेकर कुक कम हेल्पर संघर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट...

11 सूत्रीय मांगों को लेकर कुक कम हेल्पर संघर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर रविवार को कुक कम हेल्पर संघर्ष समिति के बैनर तले भीलवाड़ा जिले भर की कुक कम हेल्परो ने विरोध प्रदर्शन किया। वही इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि भीलवाड़ा जिले भर में 4000 कुक कम हेल्पर कार्यरत है लेकिन मनादय के नाम पर उन्हें बहुत कम वेतन मिलता है जिसके कारण उनका खर्च निकालना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने वेतन बढ़ाने के साथ उन्हें परमानेंट करने की मांग की है।  कुक कम हेल्पर मुन्ना कंवर ने कहा कि 20-25 सालों से मैं कुक कम हेल्पर का काम कर रहे हो जिसमें स्कूल का सारा काम करती हूं खाना बनाती हूं सब कुछ करती हूं इसके बदले में हमें मानदय बहुत कम मिलता है। इससे न तो हमारा घर का खर्च निकलता है ना हमारा हर जाना भर पता है इसलिए हम काफी परेशान हो रहे हैं इसलिए हम मांग करते हैं कि हमें परमानेंट किया जाए हमारा मानदय बढ़ाया जाए। वहीँ हरिकिशन चौधरी ने कहा कि भीलवाड़ा जिले भर की कुक कम हेल्पर जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर पहुंची और हमने मुख्यमंत्री ओर प्रधानमंत्री के नाम 11 सूत्रीय मांग पत्र दिया है भीलवाड़ा जिले में 4000 से अधिक कुक कम हेल्पर कार्य करती है। हम करीब 30 साल से भीलवाड़ा के राजकीय प्राथमिक , उच्च प्राथमिक , माध्यमिक , उच्च माध्यमिक , संस्कृत और मदरसा में कार्य कर रहे हैं। हमें इतने साल होने के बावजूद भी नाम मात्र का वेतन मिलता है जो 2270 है इस महंगाई के दौर में हमारे घर का गुजारा निकलना भी बहुत मुश्किल हो रहा है हम सरकार से मांग करते हैं कि कुक कम हेल्पर को परमानेंट किया जाए ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES