स्मार्ट हलचल/रायला ईरांस से बड़ी खबर है जहा करजालिया पंचायत के चेना का खेड़ा गांव से आज 60 श्रद्धालु का जत्था झातल भेरुजी के लिए रवाना हुआ था , करीब 12 बजे के आस पास यह 60 श्रद्धालु का जत्था ईरांस गांव पहुंचा था। जिसमे 5 श्रद्धालु ने 21 फिट लंबा झंडा पकड़ रखा था और वह डीजे की धुन पर नाचते गाते माताजी और भेरू जी के जयकारे के साथ चल रहे थे।
जैसे ही जुलूस ईरांस गांव की सहकारी समिति के पास पहुंचा जहा रोड का कार्य चल रहा था और नीचे सड़क पर पानी होने पर ध्वजा को थोड़ी ऊपर की जिसके बाद ऊपर से गुजर रही 11 हजार की विद्युत लाइन से 21 फीट लंबा झंडा टकराया और हादसे में ईश्वर लाल बैरवा जो श्रद्धालु था उसकी मौत हो गई।
जबकि 4 गंभीर रूप से जुलूस गए। सूचना पर रायला पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को रायला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा जहां हालत गंभीर होने पर भीलवाड़ा के महात्मा गांधी रेफर कर दिया।
इधर हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। फिलहाल घायल जो व्यक्ति है उनके नाम सामने नहीं आया लेकिन बताया जा रहा है कि सभी जो श्रद्धालु थे वह करजालिया गांव के चेना6 का खेड़ा गांव के निवासी थे और यह सभी बेरवा समाज के श्रद्धालु थे जो झातल भेरू जी के ध्वजा लेकर नवरात्रि में दर्शन करने व आशीर्वाद लेने जा रहे थे।
मृतक ईश्वर बेरवा पुत्र सोहनलाल बेरवा उम्र 22 वर्ष , उमेश कुमार पिता सुरेश बैरवा 18 वर्ष , हरफूल पिता रमेश बैरवा वर्ष 19 , गोविंद पिता संपत बेरवा 15 वर्ष , गोटिया पत्नी किशन बेरवा 17 वर्ष उम्र
वही बड़ी लापरवाही बिजली विभाग की है ज्यो ग्राम पंचायत ईरांस ने 18 फरवरी 2022 में ही 11 हजार विधुत लाइन हटाने के लिये 49950 रुपये भी जमा करवा दिए थे , जिसके बाद बिजली विभाग की लापरवाही ने केवल कुछ खम्भे लगाकर कार्य को अधूरा छोड़ कर ही भूल गए , लगातार शिकायत के बावजूद भी विभाग ने बिजली लाईन नही हटाने से ये हादसा देखना पड़ा ।