11 हजार केवी बिजली लाइन का तार टूटकर खेत मे गिरा, करंट की चपेट में आने से 4 गायों की मौत
Negligence of electricity department
बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा 4 गायों ने भूकता, तार टूटने की सूचना विभाग को सुबह ही दे दी, दोपहर तक भी सुनवाई नहीं की
दुर्गेश रेगर
पीपलूंद। स्मार्ट हलचल। शाहपुरा जिल की जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के पीपलूंद गांव मे खेत से गुजर रही 11 हजार केवी बिजली लाइन का तार टूटकर खेत में गिर गया। उसी खेत से होकर 4 गायें चरने जा रही थी जो 11 हजार केवी बिजली लाइन के करंट की चपेट में आ गई जिससे 4 गायों की मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई। पीपलूंद निवासी सीता देवी खाती की 4 गायें गांव के पास खेतों में मंगलवार सुबह चरने गई थी। जिनको ढूढने गई तो देखा कि 11 हजार केवी बिजली लाइन का तार टूटकर जमीन पर लटक रहा था। जिसके करंट की चपेट में आने से उनकी 4 गायों की मौत हो गई। जिनको देखकर सीता देवी जोर-जोर से चिल्लाने पर गांव के सोनू पंचोली दौड़कर पहुंचा गायों की हालत को देखकर उन्होंने उपसरपंच को सूचना दी। उपसरपंच सावन टांक व धर्मेंद्र कंजर मौके पर पहुंचकर शासन प्रशासन के अधिकारियों को सूचित किया गया। सूचना पर जहाजपुर थाना पुलिस व बिजली विभाक के कर्मचारी एवं पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे। जहां पर पीपलूंद पशु चिकित्सक महावीर प्रसाद रेगर ने गायों का पोस्टमार्टम किया।
इस घटना के बारे में गायों के मालिक किशन चंद्र खाती ने कहा कि हमने बिजली के तार टूटने की सूचना बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों को सुबह ही दे दी थी। लेकिन फिर भी उन्होंने समय पर सुनवाई नहीं करने से सुबह चरने गई मेरी चारों गायें दोपहर 12:30 बजे खेत से होकर चरने जा रही थी उसी खेत मे 11 हजार केवी बिजली लाइन के तार टूटे हुए थे। जिनकी चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गई। अगर समय पर सुनवाई कर लेते तो शायद मेरी चार गायों की मौत नहीं होती बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से चार गायों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई