गुरलाँ । सत्यनारायण सेन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी. जोशी के प्रयासों से केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि द्वारा चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र को 110 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 70 किलोमीटर की दो बड़ी सड़कों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, पर्वतमाला प्रोजेक्ट के तहत चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर एक किलोमीटर लम्बे रोपवे बनेगा यह जानकारी सांसद ने एक्स पोस्ट पर दी चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि से कपासन क्षेत्र की दो अति महत्वपूर्ण सड़के सांसद सी.पी. जोशी व विधायक अर्जुन लाल जीनगर के प्रयासों से भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय ने 30.50 किमी. लम्बाई की हम्मीरगढ़ (आमली चौराहा) भीलवाड़ा गुरला से मुरौली (राशमी) सड़क के लिए 50 करोड और 39.40 किमी. लम्बाई की कपासन-राशमी-कारोई सड़क के लिए 60 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। इस रोड़ के बनने से बरसात में बनास नदी पर आवागमन बन्द नही होगा ।
भीलवाड़ा- चितौड़गढ़ जिले में कनेक्टिविटी, रोजगार, विकास ,पर्यटन के नए क्षेत्र बनेगे धार्मिक सर्किट का विकास होगा । इस तरह दो जिले के कनेक्टिविटी के लिए जवासिया (भीलवाड़ा) से नेवरिया (चितौड़गढ़) मिसिग लिंक रोड में चितौड़गढ़ में रोड़ नहीं होने से परेशानी होती है क्षेत्र के लोगों ने विधायक , सांसद से जवासिया से नेवरिया मिसिग लिक रोड़ की स्वीकृति मांग की ।