Homeभीलवाड़ा114 किलो से ज्यादा अवैध मादक पदार्थ के साथ एक ओर एस्कॉर्ट...

114 किलो से ज्यादा अवैध मादक पदार्थ के साथ एक ओर एस्कॉर्ट करने वाला आरोपी सहित दो गिरफ्तार

भीलवाड़ा । सदर थाना पुलिस ने 114 किलो 57 ग्राम अवैध डोडा चुरा परिवहन करने वाले आरोपी गोपी रायका को गिरफतार किया है आरोपी पर 5 हजार का ईनाम घोषित था । उसके अलावा डोडा चूरा एस्कॉर्ट कर रहे आरोपित राजेश पटेल को भी पकड़ा है । एसपी धर्मेन्द्र सिंह के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु पारसमल जैन अति.पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा के निर्देशन में और माधव उपाध्याय सहायक पुलिस अधीक्षक आई.पी.एस वृताधिकारी वृत सदर के निकटतम सुपरविजन में कैलाष कुमार थानाधिकारी थाना सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। दिनांक 11.12.2024 को थाना सदर क्षैत्र के ग्राम पुरावतो का आकोला सरहद से नाकाबंदी के दौरान वाहन वेर्ना कार रजि.नं आर.जे 37 सी.ए 5090 जिसमें कुल छ प्लास्टिक कटटो में अवैध अफीम डोडा चुरा वजन 114 किलो 57 ग्राम भरे हुये को दो युवक मौके से छोडकर फरार हुये थे जिस पर मौके से फरार दोनो युवको के विरूद्ध प्रकरण संख्या 298/2024 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस एक्ट दर्ज किया गया। मुखबीर मामुर किये जाकर तकनीकी सहायता से मौके से फरार दोनो आरोपियों की तलाष की गई। तलाश के दोरान जानकारी मे आया कि मौके से अवैध डोडा चुरा परिवहन मे प्रयुक्त वाहन वेर्ना कार से फरार एक युवक गोपी पुत्र शंकर रायका निवासी सांडगांव थाना बिगोद भीलवाडा का निवासी था। जिस पर श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 5,000रू का ईनाम घोषित किया गया। दिनांक 30.10.2025 को जिला स्पेषल टीम एवं पुलिस थाना सदर की टीम के प्रयासो से अपराधी गोपी रायका को गिरफतार किया गया एवं आज दिनांक 05.11.2025 को उक्त अवैध मादक पदार्थ भरे वाहन वेर्ना कार की ऐस्काॅर्ट करने वाला युवक राकेश पुत्र जोराराम पटेल उम्र 29 साल निवासी अटपडा थाना चंडावल जिला पाली को गिरफतार किया गया। टीम में कैलाश कुमार थानाधिकारी थाना सदर प्रतापराम हैड कांस्टेबल डी.एस.टी एस.पी आफीस भीलवाडा (विषेश योगदान), अमृत सिंह कांस्टेबल डी.एस.टी भीलवाडा (विषेश योगदान), ऋषिकेष कांस्टेबल डी.एस.टी भीलवाडा (विषेश योगदान), कमल किशोर कांस्टेबल पुलिस थाना सदर भीलवाडा, गजराज, , महेन्द्र, दिनेश शामिल थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES