Homeराजस्थानगंगापुर सिटीबैंक ऑफ बड़ौदा के 118 वें स्थापना सप्ताह के अवसर पर सूचना...

बैंक ऑफ बड़ौदा के 118 वें स्थापना सप्ताह के अवसर पर सूचना केंद्र वाचनालय में विद्यार्थियों हेतु आरओ सिस्टम भेंट, विभिन्न सामाजिक-जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन

सवाई माधोपुर।स्मार्ट हलचल|बैंक ऑफ बड़ौदा के 118वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सवाई माधोपुर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा 15 से 20 जुलाई, 2025 तक स्थापना सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बैंक द्वारा विभिन्न जनसेवी, सामाजिक सरोकार एवं ग्राहक जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।
इसी कड़ी में गुरुवार को सवाई माधोपुर स्थित सूचना केंद्र वाचनालय में विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ पेयजल सुविधा हेतु वाटर प्यूरिफायर आरओ सिस्टम का लोकार्पण बैंक ऑफ बड़ौदा के उपमहाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख विमल कुमार जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारीगण, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जैन ने कहा कि शिक्षा ही सशक्त भारत की नींव है, केंद्र व राज्य सरकारें तथा बैंक जैसे संस्थान सदैव मेहनती और लक्ष्य-निष्ठ युवाओं के समर्थन में तत्पर रहते हैं। यदि युवा वर्ग स्पष्ट लक्ष्य के साथ सही दिशा में आगे बढ़े, तो उनके लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने युवाओं को निरंतर प्रयास करते हुए खुद को कौशलयुक्त एवं सक्षम बनाने की प्रेरणा दी।
कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड के अंतर्गत लगाए गए इस आरओ सिस्टम से सूचना केंद्र वाचनालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध होगा। वाचनालय में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि यह सुविधा उनके स्वास्थ्य और नियमित अध्ययन में सहायक सिद्ध होगी। छात्रों ने बताया कि अधिकांश विद्यार्थी साधनहीन एवं ग्रामीण पृष्ठभूमि से है। इस नवाचार से उन्हें शुद्ध पेयजल मिलेगा एवं वे अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय परिसर स्थित यह सूचना केंद्र, जिले के सैकड़ों विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षणिक केंद्र के रूप में कार्य कर रहा है, जहां निःशुल्क अध्ययन की व्यवस्था है। ऐसे में बैंक द्वारा की गई यह पहल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनने के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व की उत्कृष्ट मिसाल भी है।
सूचना केन्द्र वाचनालय में रिक्त सीटों पर निःशुल्क प्रवेश :- जिले के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा भविष्य की उड़ान नवाचार के तहत स्थापित सूचना केन्द्र वाचनालय में रिक्त सीटो पर पहले आओं-पहले पाओं की नीति पर प्रवेश दिया जा रहा है। इच्छुक प्रतिभागी प्रवेश के लिय वाचनालय समय में प्रातः 9ः30 बजे से सांय 6 बजे तक प्रवेश ले सकते है।
युवाओं हेतु निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार अवसर :- विमल कुमार जैन ने बैंक द्वारा संचालित आरसेटी संस्थान के बारे में भी जानकारी दी, जहां सिलाई-कढ़ाई, अगरबत्ती-मोमबत्ती निर्माण, मोबाइल रिपेयरिंग, ड्राइविंग आदि क्षेत्रों में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण-पत्र प्रदान कर युवाओं को स्वरोजगार हेतु बैंकिंग सहायता भी उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस प्रशिक्षण से जुड़कर स्वयं को आत्मनिर्भर बनाएं।
स्थापना सप्ताह के अंतर्गत आयोजित हो रही प्रमुख गतिविधियाँ :- क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा 15 से 19 जुलाई तक शहर के प्रमुख क्षेत्रों में ई-रिक्शा जागरूकता ड्राइव के माध्यम से बैंकिंग उत्पादों एवं डिजिटल सेवाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है।
18 जुलाई को गंगापुर सिटी की कृषि उपज मंडी में किसानों, व्यापारियों और श्रमिकों के लिए शुद्ध शीतल जल हेतु वाटर कूलर की स्थापना की जाएगी। 19 जुलाई को सवाई माधोपुर में ग्राहक जागरूकता रैली के साथ-साथ रणथंभौर ब्लड सेंटर में स्वास्थ्य शिविर व स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। 20 जुलाई को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) परिसर में पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम और क्षेत्र की सभी 55 शाखाओं में सीएसआर गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख विमल कुमार जैन, सहायक महाप्रबंधक एवं उपक्षेत्रीय प्रमुख विकास नारंग, क्षेत्रीय व्यवसाय विकास प्रबंधक डॉ. सत्येंद्र कुमार, सहायक निदेशक वीर सेन, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा, वरिष्ठ सहायक किरोड़ी लाल मीणा सहित बैंक और विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

राजस्थान: वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए 18 जुलाई से होगा ऑनलाइन आवेदन

ब्लैक स्पॉट बना 148D हाइवे का चौराहा, दो ट्रकों चपेट दो महिला सहित पांच घायल

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो राजस्थान के ज़ोनल डायरेक्टर IRS घनश्याम सोनी का संदेश

हीरोगिरी:एक बाइक पर 8 बच्चों को बिठाकर स्कूल से घर ले जा रहा युवक….हादसे को न्योता दे रहा..दुर्घटना हुई तो सामने वाले के सिर मंड जाते है हादसे की जवाबदेही

कब्ज का इलाज हैं ये देसी फल,पुरानी से पुरानी कब्ज हो जाएगी खत्म दिन में एक बार खाएं ये 5 फल

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES