मांडलगढ़ योग मीडिया प्रभारी मुकेश व्यास ने बताया कि नोडल आयुर्वेद अधिकारी डॉ ज्ञानेंद्र गोयल एवं योग प्रशिक्षक विकास सोनी के सानिध्य में पीएम श्री राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्लॉक स्तरीय योगाभ्यास समारोह आयोजित हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि सत्कार,द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया ,,योग प्रशिक्षक विकास सोनी द्वारा कार्यक्रम में प्रोटोकॉल के अनुसार आसन- प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम के समापन में नोडल अधिकारी डॉ ज्ञानेंद्र गोयल द्वारा आभार धन्यवाद व्यक्त किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मांडलगढ़ रहे ,जिन्हें योग परिवार द्वारा उनकी तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया विधायक ने बताया कि योग से हमें शारीरिक, मानसिक, आत्मिक ऊर्जा प्राप्त होती है योग सिर्फ आज नहीं कर के प्रतिदिन करे,यह एक आंदोलन बनना चाहिए । व नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी द्वारा योग का उदगम एवं उसके प्रभावों के बारे में वर्णन किया गया ,कार्यक्रम में तहसीलदार बसंत पांडे,विनोद ओस्तवाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अशोक जीनगर ,मनोज सनाढ्य, अर्जुन ब्रह्मभट्ट, पवनेश ओस्तवाल, शोभाग़ जी खंडेलवाल, नीलकमल पटवा,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश पुरोहित,ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी गोपाल यादव, प्रधानाचार्य पवन शर्मा एवं विद्यालय स्टाफ, चिकित्साधिकारी डॉ विनोद वर्मा , डेमो प्रदर्शन कुनाल टेलानी, मोनिका बदलानी ,ब्लॉक खेल प्रभारी सुशील जोशी ,राजकुमार व्यास ,दुर्गेश सोनी ,संदीप चौधरी ,प्रकाश चंदनानी,रजनी बदलानी ,कमलेश जोशी,शारदा भंडारी ,गोपी बदलानी ,हितेश शर्मा सहित सभी जन प्रतिनिधि गण,सभी विभागों के अधिकारी गण ,कर्मचारी गण,एवं पत्रकार जन सहित नगर वासी उपस्थिति रहे।


