अजीज भाटी
रोपां:- 22 सितम्बर पारोली कस्बें में गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पारोली में आर्टस की छात्रा दिशा हरिजन पुत्री मुकेश हरिजन ने 12वीं में 91% अंक प्राप्त करने पर मेवाड़ वाल्मीकि सेवा संस्थान चित्तौड़ द्वारा छात्रा को प्रशंसा प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वहीं छात्रा दिशा हरिजन ने सभी वाल्मीकि समाज के छात्राओं को समाज उत्थान के लिए सभी को पढ़ने के लिए प्रेरित किया।