भीलवाड़ा । प्रतापनगर थाना पुलिस ने करीब 12 लाख रूपये की धोखाधडी करने वाले कपडा व्यापारी को गिरफ्तार किया है और जो काफी समय से वांछित चल रहा था । धोखाधड़ी के मामले में बसन्त विहार कॉलोनी निवासी प्रार्थी सुशील कुमार गुप्ता में प्रतापनगर थाने मे मामला दर्ज करवाया था और बताया की आपराधिक षड्यंत्र रचकर प्रार्थी को विश्वास में लेकर फर्म सफल फेब्रिक से करीब 12 लाख रूपये का कपडा प्राप्त कर लिया और रूप्ये नहीं लोटाकर कपडे को खुर्द बुर्द कर दिया । उक्त मामले में गंभीरता दिखाते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ओर आरोपित की तलाश शुरू की । टीम ने तलाशी के दौरान आरोपित प्रदीप अरोडा पुत्र रामप्रकाश अरोडा उम्र 59 साल जाति पंजाबी अरोडा निवासी मकान नम्बर 47 गुरुहर कृष्णा नगर बस्ती गुंजा पुलिस थाना बस्ती बाबा खेल जालंधर शहर जिला जालंधर (पंजाब) को गिरफतार कर लिया । टीम में थाना प्रभार सुरजीत ठोलिया , ओमप्रकाष सउनि, राकेश, (विशेष योगदान), रामनिवास, जयवीर (विशेष योगदान) शामिल थे ।


