Homeभीलवाड़ा12 साल बाद पकड़ में आया चोरी का आरोपित,आधार कार्ड में पिता...

12 साल बाद पकड़ में आया चोरी का आरोपित,आधार कार्ड में पिता का नाम और गांव का नाम बदलकर काट रहा था फरारी

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जहाजपुर पुलिस ने एक ऐसे आरोपित को पकड़ा है जो आधार कार्ड में अपने पिता और गांव का नाम बदल कर दूसरे गांव में रहकर फरारी काट रहा था। चोरी के इस आरोपित के खिलाफ अदालत से स्थाई वारंट जारी थे ।

पुलिस अधीक्षक शाहपुरा, विनित कुमार बंसल के निर्देशानुसार जिले में फरार,भगोड़े, वांछित अपराधियों और स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसी के तहत जहाजपुर थाने के हैडकांस्टेबल ओमप्रकाश चौधरी ने कनेछन से अरनियाघोड़ा निवासी सत्यनारायण पुत्र गोमाराम बैरवा को गिरफ्तार किया है।

हैडकांस्टेबल चौधरी ने बताया कि इस आरोपित के खिलाफ चोरी के 12 साल पुराने रायला और सुभाषनगर थानों में दर्ज चोरी के मामलों में तीन स्थाई वारंट अदालत द्वारा जारी थे। यह आरोपित आधार कार्ड में पिता का नाम और गांव का नाम बदल कर कनेछन गांव में रहकर फरारी काट रहा था। चौधरी ने बताया कि सत्यनारायण के भीलवाड़ा के अन्य थानों के साथ ही जयपुर में भी वांछित होने का पता चला है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES