किशन खटीक
रायपुर 31 अगस्त|स्मार्ट हलचल|रायपुर भाजपा मंडल रायपुर कार्यालय में सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया व रायपुर मंडल अध्यक्ष डॉ मीरा किराड़ सहित रायपुर नगर के 6 बूथ अध्यक्षों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रविवार सुबह 11 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो क्रार्यक्रम मन की बात के जरिए देश की जनता को संबोधित किया। मन की बात कार्यक्रम का यह 125 वां एपिसोड है। यह कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र करते हुए किया। पीएम मोदी ने बड़े पैमाने पर जानमाल के नुकसान की घटना पर दुख जताया। इसके साथ ही देश के 17 बिंदुओं पर मोदी जी ने अपने मन की बात कही और अंतिम में
आने वाले त्योहारों में सभी देश वासियों से स्वदेशी की बात कभी भी भूलनी नहीं है। उपहार वही जो भारत में बना हो, पहनावा वही जो भारत में बुना हो, सजावट वही जो भारत में बने सामान से हो, रौशनी वही जो भारत में बनी झालरों से हो और भी ऐसा बहुत कुछ, जीवन की हर जरूरत में सब कुछ स्वदेशी हो। गर्व से कहो ‘ये स्वदेशी है’, गर्व से कहो ‘ये स्वदेशी है’, गर्व से कहो ‘ये स्वदेशी है। इस भाव को लेकर हमें आगे चलना है। एक ही मंत्र ‘वोकल फॉर लोकल’, एक ही रास्ता ‘आत्मनिर्भर भारत’, एक ही लक्ष्य ‘विकसित भारत उन्होंने कहा कि खुशियों के बीच आप सभी स्वच्छता पर जोर देते रहें, क्योंकि जहां स्वच्छता है, वहां त्योहारों का आनंद भी और बढ़ जाता है। इस दौरान कार्यक्रम में विधायक लादू लाल पितलिया,मंडल अध्यक्ष डॉ मीरा किराड़, रायपुर सरपंच इंजी रामेश्वर लाल छीपा, कन्हैया लाल माली, गौरव कोठारी, विशाल वैष्णव रायपुर, भैरू सिंह सिसोदिया, मुकेश सेन, ईश्वर माली, सुनील सालवी, गजेंद्र सिंह राणावत, सपना टांक, लक्ष्मी टेलर, सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।