सांसद मंजू शर्मा ने किया पोस्टर का विमोचन
जयपुर।स्मार्ट हलचल/श्री दादीजी मंगल पाठ समिति के तत्वावधान में आयोजित दादीजी के द्वादशम वार्षिक उत्सव का आयोजन 5 जनवरी 2025 को रामेश्वरम मैरीज गार्डन मे किया जाएगा।समिति की सद्स्य ज्योती शर्मा ने बताया की श्री दादीजी का मंगल पाठ महिलाओ द्वारा 501 आसनो पर किया जायेगा मंगल पाठ वाचिका स्वाती अग्रवाल ( कलकत्ता) होगी साथ ही दादीजी का चूड़ा उत्सव, चुनरी उत्सव मुख्य आकर्षण होंगे उत्सव का शुभारंभ प्रथम पूज्य श्री मोती डूंगरी गणेश जी को निमन्त्रण पत्र देकर किया गया साथ ही उत्सव के पोस्टर का विमोचन जयपुर सांसद श्रीमती मंजू शर्मा के द्वारा किया गया इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष किशन चौखानी ,तरुण रावत ,पवन मित्तल,अरुण गोयल, ऋषभ,रवि ,आरती मित्तल,पायल गोयल उपस्थित रहे।