Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़बोहेड़ा स्कूल की बेटियों ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में फहराया परचम

बोहेड़ा स्कूल की बेटियों ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में फहराया परचम

बोहेड़ा स्कूल की बेटियों ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में फहराया परचम

बन्शीलाल धाकड़

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की 20 बेटियों ने गार्गी-बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार की पात्रता हासिल की।

बड़ीसादड़ी। स्मार्ट हलचल/12वीं बोर्ड परीक्षा के कला वर्ग में बोहेड़ा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बोहेड़ा स्कूल का नाम पूरे जिले में ऊंचा कर दिया है। प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार भण्डारी ने बताया कि स्कूल की भावना धाकड़ के 97.80 प्रतिशत, मनीषा धाकड़ 97.40 प्रतिशत, दिव्या देवड़ा 95.80 प्रतिशत, तनीषा राठौड़ 95.20, किरण कुंवर झाला 94.20, कोमल सोलंकी 94.20, राधा कुमारी धाकड़ 94.20 व हेमलता धाकड़ ने 90.20 प्रतिशत अंक हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हैं। विद्यालय की 20 बालिकाओं ने 75%से अधिक अंक हासिल किए हैं। वरिष्ठ व्याख्याता बाबू लाल पोरवाल ने बताया कि परीक्षा में प्रविष्ट सभी 34 बालिकाएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं और साथ ही 3 बालिकाओं ने राजनीति विज्ञान, भूगोल में शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
भावना, मनीषा सहित अधिकांश लड़कियों ने प्रशासनिक सेवा में जाकर राष्ट्र की सेवा करने का लक्ष्य निर्धारित किया हैं। विद्यालय का उत्कृष्ट एवं शत प्रतिशत गुणवत्ता युक्त परीक्षा परिणाम रहने पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कल्पना शर्मा ने प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार भंडारी को फोन पर होनहार बेटियों एवं सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं को कड़ी मेहनत कर शानदार परीक्षा परिणाम के लिए बधाईयां दी है। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा ने स्कूल के सभी विषयाध्यापक प्रकाश गायरी, राधा व्यास, विपिन शर्मा व गुणवंत सिंह सहित सभी साथियों और होनहार बेटियों को बधाई दी है। गांव के सरपंच गोपाल मालू, उप प्रधान रामचंद्र जोशी और सभी भामाशाहों ने भी श्रेष्ठ परिणामों के लिए पूरे विद्यालय परिवार को बधाईयां दी है। बता दे कि विद्यालय में व्याख्याताओं के 5 में से 4 पद रिक्त हैं। इसलिए व्यवस्थार्थ भामाशाह के माध्यम से अतिरिक्त शिक्षकों को पूरे सत्र पर्यन्त लगाकर इस प्रकार के उत्कृष्ट परिणाम दे पाए हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES