रोहित सोनी
आसींद । शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के आमेसर गांव में 12वीं कक्षा की छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते विशार्थ पदार्थ का सेवन कर लिया। मामले की जानकारी तब लगी जब छात्रा प्रार्थना सभा में अचेत होकर नीचे गिर गई। अध्यापकों ने छात्रा को बीमार होने पर घर भेज दिया। इसी दरमियान छात्रा की एक दोस्त ने बताया कि अचेत होकर गिरी छात्रा ने पॉइजन का सेवन किया हुआ है। इसी के चलते छात्रा को आनंन-फानन में भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान 12वीं कक्षा की छात्रा ज्योति की मौत हो गई, आखिर क्या वजह रही और क्यों छात्रा ने पॉइजन खाया इसकी जांच अब पुलिस कर रही है।