भीलवाड़ा । सुभाष नगर थाना पुलिस, डीएसटी और साइबर सेल ने मिलकर पांच हजार के ईनामी बदमाश कालूलाल सुथार निवासी आरजिया रोड सुभाषनगर हाल आकोलागढ़ चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया है आरोपित स्थाई वारंटी है और 13 सालो से पुलिस को गच्चा दे रहा था । एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में टीम ने उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया । भीलवाड़ा मुख्यालय एएसपी पारसमल जैन के निर्देशन और सदर वृताधिकारी माधव उपाध्याय के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया । टीम डीएसटी प्रभारी राजपाल सिंह, हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश चौधरी और साइबर सेल हैड कांस्टेबल सत्यनारायण शर्मा मौजूद थे ।


