Homeभीलवाड़ा14 वर्षीय राज्य स्तरीय छात्र छात्रा फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

14 वर्षीय राज्य स्तरीय छात्र छात्रा फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

भीलवाड़ा । शिक्षा विभाग भीलवाड़ा द्वारा आयोजित 69 वि राज्य स्तरीय छात्र छात्रा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक लॉर्ड कॉन्वेंट स्कूल में किया जा रहा हे उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि भीलवाड़ा सासंद दामोदर अग्रवाल थे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता लादू लाल तेली ने की वही विशिष्ट अथिति में प्रतियोगिता संचालन सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा भीलवाड़ा रामेश्वर लाल बाल्दी कल्पेश चौधरी ओम प्रकाश क्रीड़ा भारती से महावीर जी आर्य मायाकांत शर्मा राजेंद्र काबरा सेवा निवृत्ति शारीरिक शिक्षक गोविंद पाठक चयन समिति के सदस्य गोपाल लुहार मोनिका जादोन प्रतियोगिता के संयोजक कैलाश चंद्र खटीक राज शेखरण पिलाई जगजीतेंद्र सिंह विजय पाल ए डी पी सी डॉ कल्पना शर्मा विश्वजित सिंह अतिथि पाराशर मौजूद थे आयोजन सचिव रामेश्वर लाल बाल्दी ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में 35 टीमें छात्रा में कुल 34 टीम में लगभग 1200 खिलाड़ी भाग ले रहे हे प्रतियोगिता में मंच संचालन सीमा गोयल दिनेश शर्मा सुनील डिडवानिया ने किया प्रतियोगिता में स्थानीय स्कूल की बालिकाओं ने रंगा रंग नृत्य प्रस्तुति दी वही सभी टीमों ने मार्च पास्ट किया साथ ही सभी खिलाड़ियों को लादू लाल तेली द्वारा शपथ दिलाई तथा दामोदर जी अग्रवाल द्वारा झंडा रोहन कर उद्घाटन की घोषणा करवा कर शांति के प्रतीक के रूप में सफेद कबूतर उड़ाए गए प्रतियोगिता के संयोजक कैलाश चंद्र खटीक ने बताया किउद्घाटन मैच छात्र बालोतरा वर्सेज ख़ेरतल तिजारा 8- 0 से खेरतल विजय रही छात्रा वर्ग में सीकर वर्सेस खैरतल के बीच हुआ जिसमे शिखर 4- 0 से विजय रही अगला मैच छात्र वर्ग में जैसलमेर वर्सेस जोधपुर के बिच हुआ जिसमे जोधपुर 2-0 से विजय रही वही झुंझुनू वर्सेस गंगानगर में मैच ड्रॉ रहा कोटा वर्सेस प्रतापगढ़ भी ड्रॉ रहा जयपुर वर्सेस बांसवाड़ा में जयपुर 3- 1 से विजय रही डूंगरपुर वर्सेस ब्यावर में ब्यावर 2- 0 से विजय रही बीकानेर वर्सेस पाली में बीकानेर 1- 0 से विजय रही जालौर वर्सेस चित्तौड़गढ़ में चित्तौड़गढ़ 1- 0से विजय रही उदयपुर वर्सेस अजमेर में मैच ड्रॉ रहा भीलवाड़ा वर्सेस दौसा में भीलवाड़ा 4- 0 से विजय रही चूरू वर्सेस शार्दुल स्पोर्ट्स बीकानेर में शार्दुल स्पोर्ट्स बीकानेर 2-0 से विजय रही 12 वर्सेस बाड़मेर में मैच ड्रॉ रहा वहीं छात्रा वर्ग में चित्तौड़गढ़ वर्सेस दौसा जिसमें चित्तौड़गड़ 3- 0 से विजय रही नागौर वर्सेस बालोतरा जीसमें बालोतरा 2- 0 से विजय रही बूंदी वर्सेस बाड़मेर जिसमें बाड़मेर 3- 0 से विजय रही कोटपूतली वर्सेज अजमेर जिसमें अजमेर 3- 0 से विजय रही ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES