बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम माजरा अहीर में रविवार रात को 14 वां श्री श्याम वंदना महोत्सव का बड़े ही धूमधाम से आयोजन किया गया। इस मौके पर बाबा श्याम का अलौकिक दरबार सजाया गया। बाबा श्री श्याम को छप्पन भोग लगाया गया। श्री श्याम वंदना महोत्सव में मुख्य अतिथि समाजसेवी कृष्णपाल यादव व विशिष्ट अतिथि एडवोकेट बलराम गुर्जर एवं इंस्पेक्टर सत्यनारायण यादव रहे। इस अवसर पर पूरी रात देश के प्रसिद्ध कलाकारों ने बाबा श्याम के भजनों से भक्तों को सरोबार किया। इससे पूर्व सुबह महिलाओं ने विशाल कलश यात्रा निकाली। इस दौरान पूजा अर्चना कर कलश यात्रा बाबा श्याम मंदिर से शुरु होकर गांव के मुख्य मार्गों से होकर निकाली गई। श्याम मित्र मंडल माजरा अहीर के सदस्य भूपसिंह यादव ने बताया कि रविवार को खाटू वाले श्री श्याम प्रभु का 14 वां श्री श्याम वंदना महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें रात्रि को बाबा का विशाल जागरण आयोजित किया गया जिसमें प्रसिद्ध कलाकारों की ओर से बाबा के भजनों का गुणगान और सुंदर सुंदर झांकियों का आयोजन किया गया। श्याम महोत्सव पर बाबा का सुंदर भव्य दरबार, आलौकिक श्रृंगार, फूलों की झांकी ओर छप्पन भोग का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि श्याम महोत्सव कार्यक्रम को लेकर सुबह महिलाओं ने गांव में विशाल कलश यात्रा निकाली जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। यात्रा के दौरान ग्रामवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान गांव भक्तिमय हो गया और सुंदर – सुंदर झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान श्याम मित्र मंडल के सदस्य, ग्रामीण और महिलाएं मौजूद रही।