उदयपुर, 30 अगस्त।स्मार्ट हलचल|झीलों की नगरी उदयपुर में कला और विरासत का संगम लिए ‘लाइन्स एंड स्टोरीज ऑफ उदयपुर – 150 वीक्स ऑफ अर्बन स्केचिंग’ प्रदर्शनी का शनिवार को आरके मॉल में भव्य शुभारंभ हुआ। अर्बन स्केचर्स उदयपुर कम्युनिटी और क्रिएटिव सर्किल द्वारा आयोजित इस विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन यूडीए आयुक्त राहुल जैन और यूसीसीआई अध्यक्ष मनीष गलुंडिया ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल उदयपुर की कलात्मक परंपरा को नई ऊर्जा देगा, बल्कि शहर की धरोहर और सौंदर्य को जीवंत रूप में संरक्षित करने का एक अनूठा प्रयास है।
गलुण्डिया ने कला सर्जनाओं को देखकर खुशी जताई और कहा कि पर्यटन नगरी के कलाकारों का उत्साह गजब है, शहर के इन युवा कलाकारों को चेंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से प्रोत्साहित करने के हरसम्भव प्रयास किए जाएंगे।
अर्बन स्केचर्स उदयपुर के संस्थापक एवं आर्किटेक्ट सुनील लड्ढा ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन में लाइव स्केचिंग सेशन, ‘एनीबडी कैन स्केच’ विषय पर आर्ट टॉक, वाटर कलर डेमोंसट्रेशन और मोटो आर्ट पर ताहिर मर्चेंट की विशेष वार्ता जैसे कार्यक्रमों का आकर्षण रहा। वहीं, रजत कहानीवाला ने अपनी वार्ता दौरान ‘स्केच विथ स्टोरी’ के जरिये कला और साहित्य को जोड़ने का अनूठा प्रयास किया।
राहुल ने बनाए लाइव स्केच :
शुभारंभ दौरान स्केच आर्टिस्ट राहुल माली ने अतिथियों मनीष गलुण्डिया और सहायक आबकारी आयुक्त दीपेश कोठारी का लाइव स्केच भी बनाए । कार्यक्रम स्थल पर शहरवासियों और कला प्रेमियों का उत्साह देखने लायक रहा। स्केचबुक और रंगों के साथ बड़ी संख्या में युवा कलाकारों और सबसे कम उम्र के स्केचर कृष्णम लड्ढा ने हिस्सा लेकर इस रचनात्मक माहौल को और भी खास बना दिया।
लड्ढा ने बताया कि यह प्रदर्शनी 31 अगस्त तक आरके मॉल में आमजन के लिए खुली रहेगी।
इन मौके पर कोमल कोठारी, हेमन्त जोशी, दीपेश कोठारी, रजत मेघनानी, संदीप राठौड़, मुकेश गुरानी, प्रेरणा नौसालिया, शिखा पुरोहित, नीलोफर मुनीर, कमलेश डांगी, कृष्णा शर्मा, प्रियेश कोठारी सहित बड़ी संख्या में कलाकार मौजूद रहे।