‘लाइन्स एंड स्टोरीज़ ऑफ़ उदयपुर’ प्रदर्शनी 30-31 अगस्त को आरके मॉल में
उदयपुर, 27 अगस्त। स्मार्ट हलचल|प्रकृति, कला और संस्कृति की राजधानी कहे जाने वाले उदयपुर में इस बार एक अलग ही रंग देखने को मिलेगा। अर्बन स्केचर्स उदयपुर कम्युनिटी की ओर से 30-31 अगस्त को आरके मॉल में ‘लाइन्स एंड स्टोरीज़ ऑफ़ उदयपुर – 150 वीक्स ऑफ़ अर्बन स्केचिंग’ प्रदर्शनी आयोजित हो रही है। इस प्रदर्शनी की खासियत यह है कि इसमें उदयपुर की झीलें, हवेलियां, गलियां और चौक 150 हफ़्तों के स्केचिंग सफर के बाद एक ही मंच पर जीवंत नजर आएंगे। प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह 30 अगस्त को सुबह 11:30 बजे यूडीए आयुक्त राहुल जैन और यूसीसीआई अध्यक्ष मनीष गलुंडिया के आतिथ्य में आयोजित होगा।
उदयपुर की गलियों से स्केचबुक तक : 150 हफ़्तों की कला-यात्रा
अर्बन स्कैचर्स उदयपुर के संस्थापक एवं आर्किटेक्ट सुनील लड्ढा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में अर्बन स्केचर्स के युवा कलाकारों ने पिछले 150 सप्ताह में जो स्केच तैयार किए हैं उनको प्रदर्शित किया जाएगा। इस दो दिवसीय आयोजन में लाइव स्केचिंग सेशन, आर्ट टॉक (एनिबडी केन स्केच), वॉटरकलर डेमोंस्ट्रेशन और मोटो आर्ट पर ताहिर मर्चेंट की विशेष वार्ता की प्रस्तुति होगी। इसके अलावा रजत कहानीवाला अपनी खास शैली ‘स्केच विथ स्टोरी’ के माध्यम से कला और साहित्य को जोड़ेंगे। उन्होंने शहरवासियों और कलाप्रेमियों से आह्वान किया है कि वे अपनी स्केचबुक लेकर आएं और इस अनोखे रचनात्मक माहौल का हिस्सा बनें। उन्होंने बताया कि यह आयोजन न केवल कला की समझ और सराहना को नई दिशा देगा, बल्कि उदयपुर की विरासत, संस्कृति और सौंदर्य को भी एक नए नजरिए से देखने का अवसर प्रदान करेगा।