नीरज मीणा
महवा।स्मार्ट हलचल/राष्ट्रीय गीत की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पुलिस थाना महुआ में एक विशेष एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दा बोहराज ग्लोबल स्कूल, महुआ के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी करते हुए राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन किया। इस आयोजन में थाना क्षेत्र महुआ के थाना प्रभारी राजेंद्र मीना, एसआई विजय राज, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय गीत के इतिहास, उसके महत्व तथा देश की एकता और राष्ट्रीय गौरव में उसकी भूमिका के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक विनय बोहरा, सह निदेशक विकास बोहरा तथा पीटीआई सुरेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।प्रधानाचार्य पीओ,राजेश,पुनीत, उप प्रधानाचार्य श्वेता राणा नेगी और सभी विषय अध्यक्ष, अध्यापक अध्यापिकाएं, सहायक कर्मचारी आदि उपस्थित रहे!


