महेन्द्र नागौरी
भीलवाड़ा पुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के चित्तौड़गढ़ की तरफ सेआ रही पिकअप में गद्दों के नीचे छुपा कर ले जाते हुए एक तस्कर से 7 कट्टों में 153.2 किलो अवैध अफीम डोडा चुरा के साथ गिरफ्तार किया है। जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है । पुर थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार देर रात्रि को चित्तौड़गढ़ की तरफ से आ रही एक पिक अप वाहन को नाकेबन्दी के दौरान पकड़ा जहां तलाशी में वाहन में गद्दों के नीचे छुपा कर ले जाते हुए 7 कट्टों में 153.2 किलो अवैध अफीम डोडा चुरा के साथ तस्करी के आरोपी चित्तौड़गढ़ के भादसोड़ा थाना क्षेत्र के नपानिया निवासी कुंदन मल(32) वल्द किशन लाल मेनारिया को एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार किया। मामले मेंअग्रिम अनुसंधान मांडल एसएचओ द्वारा किया जा रहा है।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |