भीलवाड़ा । पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त अपराधियो के खिलाफ अभियान जारी है । इसी के अंतर्गत शाहपुरा थाना पुलिस ओर डीएसटी ने 109 किलो 347 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जप्त किया है (स्मार्ट हलचल) । थाना प्रभारी सुरेश चंद ने स्मार्ट हलचल को बताया की मखूबीर से सूचना मिली की गोपाल भील निवासी भीलो का झोपड़ा के मकान के पास उसके खेत में एक कमरे में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ पड़ा है (स्मार्ट हलचल) । जिस पर टीम बनाकर मौके पर दबिश दी लेकिन आरोपी गोपाल मौके से फरार हो गया कमरे की तलाशी लेने पर वहां प्लास्टिक के तीन कट्टे बरामद हुए जिन्हे खोलकर जांचा गया तो उसमे अवैध डोडा चूरा बरामद हुए जिसे पुलिस ने जप्त करते हुए एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया और जांच शुरु की (SH news) । पकड़े गए अवैध अफीम डोडा चूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 16 लाख 50 हजार रु आंकी गई है ।