अनिल कुमार
स्मार्ट हलचल|ब्यावर राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान के तहत शनिवार को ब्यावर जिले में बड़ी कार्रवाई की गई। जिले के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामलों में जब्त किए गए अवैध मादक पदार्थों का विधिवत नष्टीकरण किया गया।जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर रतन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार तथा माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त होने के पश्चात जिले के 08 पुलिस थानों के कुल 21 प्रकरणों में जब्त अवैध मादक पदार्थों का निस्तारण किया गया। इस दौरान करीब 16 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त एवं 17 ग्राम स्मैक को नियमानुसार जलाकर नष्ट किया गया।
यह नष्टीकरण कार्रवाई ब्यावर शहर के बाहर निर्धारित सुरक्षित स्थल पर गठित नष्टीकरण समिति की निगरानी में सम्पन्न हुई। समिति के अध्यक्ष जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर रतन सिंह रहे, जबकि सदस्य के रूप में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर भूपेन्द्र शर्मा तथा उप निरीक्षक अपराध सहायक/रिजर्व सहित संबंधित थाना अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यवाही के दौरान सभी जब्त मादक पदार्थों को श्रीसीमेंट फैक्ट्री, ब्यावर परिसर में लाकर नियमानुसार नष्ट किया गया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करवाई गई, ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध भविष्य में भी इसी तरह सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।


