(बजरंग आचार्य )-
स्मार्ट हलचल/राजगढ़ पुलिस टीम ने 17 कार्टन हरियाणा निर्मित शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफतार किया है।जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव आईपीएस द्वारा अवैध शराब के विरूध प्रभावी कार्यवाही के निर्देशन के फलस्वरूप अति० पुलिस अधीक्षक राजगढ किशोरीलाल आरपीएस, सहायक पुलिस उप अधीक्षक राजगढ निश्चयप्रसाद एम. (प्रो० आईपीएस) के निकट सुपरविजन में मन राजेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना राजगढ द्वारा मय टीम के मुल्जिम सुमेर सिंह पुत्र हीराराम निवासी भामासी पुलिस थाना राजगढ के घर में छिपाई हुई कुल 17 कार्टन में भरे कुल 624 पव्वे व 94 हॉफ माल्टा देशी शराब हरियाणा निर्मित बरामद कर मुल्जिम को सुमेर सिंह को गिरफतार किया जाकर प्रकरण सख्या 126/2025 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसधान जारी है। कार्यवाही में
राजेश कुमार थानाधिकारी, कुलदीप, सुरेश कुमार, कर्मपाल, इन्द्र कुमार, अनिता म०कानि शामिल रहे। वही उक्त कारवाही में विशेष भूमिका सुरेश कुमार कानि, कर्मपाल कानि. की विशेष भूमिका रही।