भीलवाड़ा । मांडल थाना पुलिस ने 17 किलो 782 किलोग्राम अफीम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया की मांडल चौराहे चौकी के बाहर नाकाबंदी कर रखी थी । मुखबिर से सूचना की जोधपुर जाने वाली निजी बस में मौजूद लखविंदर सिंह निवासी फरीदकोट पंजाब के पास दो बैग है जिनमे मादक पदार्थ हो सकता है । पुलिस ने उक्त बस को रुकवाकर आरोपित को डिटेन किया और तलाशी ली । जिसके पास दो बैग मिले जिनमे बारदाने सहित 17 किलो 752 ग्राम अफीम बरामद हुई । पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।