Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसमता आंदोलन का 17वां स्थापना दिवस आयोजित

समता आंदोलन का 17वां स्थापना दिवस आयोजित

समता आंदोलन का 17वां स्थापना दिवस आयोजित

जातिगत आरक्षण में क्रीमीलेयर का प्रावधान लागू करने की लड़ाई लड़ेगा समता आंदोलन
यदि धारा 370 हट सकती है तो जातिगत आरक्षण भी समाप्त होगा- समता आंदोलन

आरक्षण की गलत नीति से देश जातियों में गृह युद्ध की स्थित —पाराशर नारायण शर्मा
समता आंदोलन आरक्षण विरोधी नहीं,जातिगत आरक्षण विरोधी है — पराशर नारायण
— 8 व्यक्तियों को समता श्री से नवाजा
—अब अनारक्षित कोटे में नहीं आ सकेंगे ‘आरक्षित वर्ग’
—पदोन्नति में आरक्षण पर समता आंदोलन की बड़ी जीत

कोटा। स्मार्ट हलचल/समता आंदोलन देश की प्रतिभा व पिछडो के साथ है आरक्षण की जरूरत जिन्हे है उन्हे मिलनी चाहिए ना कि किसी सम्पन्न व प्रभावशील व्यक्ति केवल जाति के नाम पर अन्य के अधिकारों का हनन करें।जातिगत आरक्षण में क्रीमीलेयर का प्रावधान लागू किया जावे। यह बात समता आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाराशर नारायण ने समता आंदोलन के 17वें स्थापना दिवस समारोह में कही। उन्होंने कहा कि समता परिवार निरंतर बढ रहा है। देश में 13 राज्यो से 4 लाख से अधिक लोग जुड चुके है और 3.2 लाख सक्रिय कार्यकर्ता है। उन्होने इस मौके पर समता आंदोलन की संघर्ष और सफलता की बाते मंच से कही।
पदोन्नति एवं जातिगत आरक्षण के साथ-साथ एट्रोसिटी एक्ट के प्रावधानों की लए अधिकृत अद्यतन जानकारी देने एवं कर इनके आधार पर हो रहे भेदभावपूर्ण क अन्याय और अत्याचार को समाप्त क करवाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों पर समता का 17वां स्थापना महोत्सव आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा, विशिष्ट अतिथि सम्भागीय महामंत्री राम निरंजन गौड़ ,संभागीय अध्यक्ष जयपुर ऋषिराज सिंह राठौड़,चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर सेवदा एवं अध्यक्षता कर रहे बाबा शैलेंद्र भार्गव गोदावरी धाम ने मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्लोति कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर संभागीय अध्यक्ष डॉक्टर अनिल शर्मा , संयोजक राजेंद्र गौतम, संभागीय महामंत्री कमल सिंह व जिलाध्यक्ष गोपाल गर्ग मंचासीन रहे। महामंत्री रास बिहारी पारीक ने मंच संचालन किया।
गोपाल गर्ग ने स्वागत भाषण में 10 वर्षो के लिए की गई । उसकी समीक्षा की मांग की।6 सुत्रिय मांग को जनता के सामना पढ कर समझाया। संयोजक राजेंद्र गौतम ने जनजाति की मांग की। उन्होंने कहा कि कॉलेज के युवाओ को समता के मंचो पर लाया गया है। महामंत्री कमल सिंह ने कहा कि राजनेताओ ने देश को जाति के आधार पर बांट दिया है। श्याम सुंदर सेवदा व ऋषिराज गौड़ नें कहा कि कहा आरक्षण की वजह से प्रतिभा पलायन हो रहा। उन्होंने कहा कि समता की सक्रियता बड़ी है वर्तमान में 70 हजार वाटसअप ग्रुप सक्रिय है। रासबिहारी पारीक ने अपने उद्बोधन में समता आंदोलन समिति द्वारा जातिगत आरक्षण समाप्त कर समानता के आधार पर संवैधानिक व्यवस्थाओं के अनुरूप हर वर्ग को इसका लाभ मिलने के लिए समता आंदोलन समिति द्वारा किए गए प्रयास है। बाबा शैलेन्द्र भार्गव ने कहा कि जातिगत आरक्षण सामाजिक रूप से पिछड़े के उत्थान के लिए था। परन्तु आजादी के 75 वर्षो से आरक्षण की व्यवस्था लागू है अर्थात आरक्षण योजना लाभकारी निर्णय नहीं है इसकी निष्पक्ष समीक्षा जरूरी है।

इन्हे मिला समता श्री
इस अवसर पर वर्षों से समता आंदोलन के प्रति निष्ठा, समर्पण भाव से कार्य करने वाले बंधुओ को समता श्री से विभूषित कर सम्मान किया गया। सुरेश शर्मा सहायक अभियंता सिंचाई,निमिष सक्सेना शिक्षा विभाग,शंभुलाल ओसवाल पीडब्ल्यूडी,भंवर पाल सुमन पीडब्ल्यूडी, लेखा अधिकार गिरिराज मथुरिया ,धर्मेंद्र टाक चिकित्सा,गिरिराज शर्मा रेलवे,पी पी गुप्ता अधीक्षण अभियंता ई आर सी पी को समता श्री से सम्मानित किया गया।

पदोन्नति में आरक्षण पर समता आंदोलन की बडी जीत
संभागीय संयोजक राजेन्द्र गौत्तम पदोन्नति में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट से हुए फैसले के बाद अब सरकारें पदोन्नति में आरक्षित सीट से अधिक अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को मौका नहीं दे सकती है। उन्होने कहा कि यदि पदोन्नति में आरक्षण दिया जा चुका है तो अब, जबतक आरक्षित पद रिक्त नहीं होगा तक अन्य आरक्षित व्यक्ति उस आरक्षित पद पर नहीं आ सकता है। ऐसे में सामान्य वर्ग को लाभ होगा।

मुआवजा दे सरकार,सीट नहीं टिकटों में हो आरक्षण
संभागीय अध्यक्ष अनिल शर्मा ने राजनैतिक पार्टीओं में आरक्षण व्यवस्था लागू करने की मांग की और टिकट वितरण में आरक्षण के प्रावधान लागू करवाने की बात कही उन्होंने कहा कि सीट पर आरक्षण होने से योग्य व्यक्ति चुनाव लड़ने से वंचित हो जाता है। उन्होंने कहा कि आरक्षण के कारण किसी प्रतिभा का हनन हुआ है तो इसका मुआवजा सरकार भरे। उन्होने कहा कि विधायक / सांसद, सलाहकार परिषद का गठन किया जाये और विधायक / सांसद इन्ही की सलाह पर विकास एवं अन्य कार्य करने के लिये बाध्य हो।

जातियों के बीच गृह युद्ध की स्थित
जातिगत आरक्षण में पात्र व्यक्ति को ही आरक्षण का लाभ मिले। सरकारें सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट के निर्णय का पालन नहीं कर रही हैं, समता आन्दोलन, एक विचारधारा हैं वर्तमान जातिगत आरक्षण व्यवस्था से एससी, एसटी वर्ग के लोग वंचित हैं। वे भी सम्पन्न एससी, एसटी वर्ग के लोगों द्वारा आरक्षण व्यवस्था के सारे लाभ ले जाने की शिकायत करते हैं। उन्होंने कहा कि देश की विभिन्न जातियों में वर्ग संघर्ष पैदा हो गया है जिससे गृह युद्ध की स्थित बन सकती है।
6 सूत्रीय मांगों पर कार्य
संभागीय अध्यक्ष अनिल शर्मा एवं संभागीय संयोजक राजेन्द्र गौतम ने बताया कि समता आंदोलन समिति 6 सूत्रिय मांगों पर कार्य कर रही है।अधिवेशन में इस पर विस्तृत चर्चा करते हुई कहा कि पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने,अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम निरस्त किया जावे, जातिगत आरक्षण में क्रीमीलेयर का प्रावधान लागू किया जावे। ई.डब्लू एस. में आरक्षण में लिए गए प्रावधान सभी आरक्षित वर्गों पर लागू हो साथ ही आरक्षण से पीड़ित को 100 गुना मुआवजा दिया जा सके। विधानसभा, लोकसभा क्षेत्रों का आरक्षण समाप्त कर टिकटों पर आरक्षण किया जाए।विधायक / सांसद, सलाहकार परिषद का गठन किया जाये और विधायक / सांसद इन्ही की सलाह पर विकास एवं अन्य कार्य कराने के लिये बाध्य हो। जिलाध्यक्ष गोपल गर्ग ने बताया कि समता आन्दोलन जाति आधार पर आरक्षण या अन्य सुविधा देने के खिलाफ है। हमारी मांग है गरीब वंचितों, दबे कुचलों को ही आगे बढ़ाने हेतु सरकार आवश्यक कदम उठाए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES