जे पी शर्मा
बनेड़ा-थाना सर्किल के डाबला गांव के पास ग्रामीणों ने पिकअप में भरकर के बुचडखाने ले जाए रहे 18 गोवंश को मुक्त कराया अंधेरे का लाभ उठा कर के तस्कर फरार हो गए मामले की सुचना पर थाना पुलिस ने पिकअप को जब्त कर के अज्ञात लोगों के खिलाफ गौ वंश अधिनियम के खिलाफ मामला दर्ज कर के जांच शुरू कि है
दिवान मांगीलाल तेली ने बताया कि डाबला गांव निवासी कृष्ण बैरागी ने 7 जनवरी को थाने में दर्ज कराई अपनी रिपोर्ट में बताया 5 जनवरी को रात्रि के करीब आठ साढ़े आठ बजे के करीब एक पिकअप में गौ वंश भरकर ले जाने की सुचना पर ग्रामीणों ने डाबला – घरटा सड़क पर वाहन खड़े कर के पिकअप को रुकवाया ग्रामीणो को देखते ही चालक व वन्य तस्कर ने गौवंश से भरे वाहन को छोड़ कर के अंधेरे का लाभ उठाते हुए खेतों में होते भाग निकले वहीं पिकअप की जांच करने पर अंदर 18 बछड़ों (गौवंश) को ठुस ठुस कर के भरा हुआ था जिनकी ग्रामीणों ने काफी तलाश कि मगर कहीं पता नहीं लगा साथ ही मामले की सुचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची तथा पिकअप को कब्जे में लेकर मुक्त कराए गए बछड़ों को डाबला गांव स्थित गौशाला में पहुंचाया