भीलवाड़ा । पुलिस महकमे में शनिवार देर रात बड़ा फेरबदल हुआ है । पुलिस महानिदेश, जयपुर राजीव कुमार शर्मा ने प्रदेश में 180 पुलिस उप निरीक्षकों की तबादला सूची जारी की है । सूची में भीलवाड़ा जिले के भी कई वृत अधिकारी इधर से उधर किए गए है । वर्तमान सीओ सिटी भीलवाड़ा मनीष बडगुर्जर का ट्रांसफर दक्षिण जिला अजमेर में हुआ है उनके स्थान पर रवि प्रकाश शर्मा को भीलवाड़ा का नया शहर वृताधिकारी बनाया गया है । इसी प्रकार सुरेश कुमार डबरिया को भीलवाड़ा यातायात शाखा से वृताधिकारी कोटड़ी जिला भीलवाड़ा में लगाया है । जबकी वृताधिकारी मनीष चारण यातायात विभाग के पुलिस उप निरीक्षक बने है जो साइबर क्राइम जिला पाली से ट्रांसफर होकर आ रहे है । जबकी गंगापुर वृत की बात करे तो वहां सुदर्शन पालीवाल को पुलिस उप निरीक्षक बनाया है जो इससे पहले गढ़ी जिला बांसवाड़ा में पोस्टेड थे वही मांडल में भी पुलिस उप निरीक्षक बदले है मेघा गोयल का ट्रांसफर बानसूर जिला कोटपुतली बहरोड़ हुआ है उनके स्थान पर सीओ मांडल पद पर राहुल जोशी को पदस्थापित किया है । नरेंद्र कुमार पारीक को जहाजपुर वृत से निवाई टोंक भेजा गया है ।


