कोटा।स्मार्ट हलचल|न्यू क्लॉथ मार्केट में स्थित श्री राधा गोविंद देव मंदिर का 18वाँ स्थापना दिवस भक्ति, उत्साह और आध्यात्मिक माहौल के बीच संपन्न हुआ। सुबह 11 बजे अभिषेक और सामूहिक पाठ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी और पूरे दिन दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।
समारोह होलसेल क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन कोटा के सहयोग से आयोजित किया गया। संघ के अध्यक्ष कन्हैया लाल ग्वालानी, सचिव नरेश राजानी और अन्य पदाधिकारियों ने पूरे आयोजन में सक्रिय भागीदारी की।
राधा गोविंद जी का मनमोहक श्रृंगार किया गया।कार्यक्रम के दौरान अखण्ड रामायण का पाठ किया गया। शहर की सुख-समृद्धि और शांति की कामना के लिए विशेष हवन का आयोजन किया गया, जिसमें क्लॉथ मार्केट के कई व्यापारियों ने हिस्सा लिया।
दिनभर चले भक्ति आयोजनों के दौरान लगभग 2000 से अधिक श्रद्धालुओं ने महाभोज प्रसादी ग्रहण की। प्रसादी वितरण में स्वयंसेवकों और मंदिर प्रबंधन ने सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के प्रतिष्ठित नागरिक, व्यापारी और सेवाभावी कार्यकर्ता शामिल हुए।













