भीलवाड़ा । प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर में चाय की होटल चलाने वालें 18 वर्षीय युवक ने विक्रम सिंह ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया । युवक की लाश घर के कमरे में शुक्रवार सुबह फंदे से झूलती मिली । कमरा बंद था आवाज लगाने पर अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई तो पड़ोसियों की मदद से खिड़की तोड़ी कमरे में विक्रम की लाश को फंदे पर झूलता देख चीख पुकार मच गई । परिवार में त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई । सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया । जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौप दिया । पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है ।