Homeभीलवाड़ा19 साल पहले युवती की सोने की चेन लूटने के आरोपित को...

19 साल पहले युवती की सोने की चेन लूटने के आरोपित को डीएसटी ने किशनगढ़ से किया गिरफ्तार,पुलिस से बचने के लिए आरोपित ने आधार में बदलवाया अपना पता

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर में गल्स कॉलेज रोड़ पर 19 साल पहले राह चलती युवती की चेन लूटने के मामले में फरार चल रहे आरोपित राकेश जीनगर को जिला स्पेशल टीम ने दबोच कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपित पर 5 हजार रुपये का इनाम भी था।

जिला स्पेशल टीम प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि सिंधूनगर में पानी की टंकी के सामने रहने वाले हरीश पुत्र वासुदेव ने 18 मई 2006 को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी बहन बीना व बड़ी भाभी ज्योति, बाजार से घर की ओर आ रही थी। गल्स कॉलेज रोड़ पर एक साइकिल सवार व्यक्ति बीना के गले से तीन तोला सोने की चेन खींच कर फरार फरार हो गया। दीवान चौधरी ने बताया कि इस मामले में 19 साल से आरोपित हनुमान कॉलोनी, शास्त्रीनगर निवासी राकेश पुत्र प्रहलाद जीनगर फरार चल रहा था। उस पर 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। दीवान चौधरी ने इस आरोपित को किशनगढ़ अजमेर से दबोच कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस आरोपित ने पुलिस से बचने के लिए आधार कार्ड में अपना निवास का पता भी बदलवा दिया था।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES