19Champion Trophy Winner
स्मार्ट हलचल/ महावीर मूंडली
सीसवाली।19 चैम्पियन क्रिकेट ट्रॉफ़ी 2024 का फ़ाइनल मुक़ाबला शाह क्लब सीसवाली व अंता इलेवन के मध्य खेला गया।टास जीतकर शाह क्लब सीसवाली ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया।अंता इलेवन ने 15 ओवर में 171 रन का विशाल स्कोर का लक्ष्य दिया।इस टीम के खिलाड़ी नीरू ने 70 रन की तेज तरार पारी खेली।जवाब में खेलते हुए शाह क्लब सीसवाली ने शानदार बल्लेबाज़ी की लेकिन लक्ष्य हासिल करने से 12 रन दूर रह गए।और अंता इलेवन ने फ़ाइनल मुक़ाबला जीता।इस मेच के मेन ऑफ़ द मेच नीरू रहे।जिन्होंने 70 रन बनाकर 2 विकेट लिये।इस ट्रॉफ़ी का मेन ऑफ़ द सिरीज़ का ख़िताब खिलाड़ी नीलकमल को मिला जिसने 165 रन व 10 विकेट लिये।चैम्पियन ट्रॉफ़ी समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ माजिद मलिक कमांडो थे।अध्यक्षता गिरिराज नागर रिटायर्ड सुप्रिंटेंड ने की।विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड भारतीय सेना भगवान मोरवाल व एसबीआई के नितिन चौधरी तथा मुकेश मिश्रा राष्ट्रीय भारोतोलन खिलाड़ीथे।अतिथियों द्वारा विजेता टीम अंता इलेवन टीम के कप्तान शानू चिकन को पचास हज़ार का नगद पुरस्कार व ट्रॉफ़ी दी गयी।साथ ही उप विजेता टीम के कप्तान अख़्तर शाह को पच्चीस हज़ार नगद व ट्रॉफ़ी दी गयी।प्रतियोगिता अध्यक्ष राधेश्याम नागर व जनरल रेफ़री अब्दुल सलाम ख़ान,प्रदीप मीणा,अशोक शर्मा,गिरिराज मीणा,रामचरन मीणा,महेंद्र प्रताप,रफ़ीक भाटी,कालू पठान,निरंजन मीणा ने अतिथियों का साफ़ा बंधन व माल्यार्पण था स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।फ़ाइनल मुक़ाबले एंपायर यूसुफ़ ख़ान व मोनू मोरवाल रहे।इस मुक़ाबले की कमेंट्री कश्मीर से अब्दुल हमीद ने अंग्रेज़ी में कर दर्शकों का आकर्षण का केंद्र बने।हिन्दी की कमेंट्री मेहबूब ख़ान,मुकेश गोचर,फेजल ख़ान,चंद्रप्रकाश सुमन ने की।इस मेच को देखने के लिए लोगो की ज़बरदस्त भीड़ थी।मेदान खचा खच भरा हुआ था।