भीलवाडा। प्रताप नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में स्थित श्री नटराज थाली पर प्राप्त बाल श्रमिक की सूचना पर मोहमद अशफाक खान, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा चलाए जा रहे पेन इंडिया रेस्क्यू अभियान के तहत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, 112 हेल्पलाइन, नवाचार संस्थान एवं श्रम विभाग ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए श्री नटराज थाली से 2 बाल श्रमिक को बाल श्रम से मुक्त करवाया, मुक्त करवाए गए बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति सदस्य विनोद राव के समक्ष प्रस्तुत किया गया, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रकला ओझा एवं सदस्य विनोद राव के आदेशानुसार बच्चो को आश्रय हेतु एवरेस्ट शेल्टर होम में रखवाया गया, श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक आशीष यादव ने बच्चो के बयान लिए तो बच्चो ने बताया कि वह श्री नटराज थाली पर बर्तन साफ करने, सब्जी काटने एवं खाना परोसने का काम करते है, बच्चो ने बताया कि वह 8 माह से काम कर रहे है, और उनको रोज के 150 रुपए मिलते है। चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह सिसोदिया, सुपरवाइजर राधेश्याम गुर्जर एवं राजेश कुमार खोईवाल, केस वर्कर सुमन साहू एवं नवाचार संस्थान के जिला प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर, रेड एण्ड रेस्क्यू ऑफिसर भगवत सिंह चारण, काउंसलर अलका ओझा एवं प्रताप नगर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया।