Homeराजस्थानकोटा-बूंदी2 अवैध/ मॉडिफाइड साइलेंसर बाईकर के विरुद्ध कार्यवाही

2 अवैध/ मॉडिफाइड साइलेंसर बाईकर के विरुद्ध कार्यवाही

125 बिना मानक , फटाखा साइलेंसर तथा अत्यधिक आवाज करने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर को बुलडोजर चला कर किया नष्ट ।

बूंदी- स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा आई.पी.एस. ने बताया की यातायात पुलिस बून्दी द्वारा आज 2 अवैध/ मॉडिफाइड फटाखा साइलेंसर बाईकर के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये वर्ष 2025 में खुलवाये गये 125 अवैध/ मॉडिफाइड फटाखा साइलेंसर को पुलिस लाईन में रोड.रोलर से कुचल कर नष्ट किया गया।- जिला पुलिस अधीक्षक ने बून्दी की सड़कों पर बिना मानक ए फटाखा साइलेंसर तथा अत्यधिक आवाज करने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर से दहशत फैलाने वाले बाइकरों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के सुपरविजन में यातायात प्रभारी बहादुर सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में यातायात पुलिस बून्दी द्वारा आज दो फटाखा बाईक को जप्त कर उनके मॉडिफाइड साइलेंसर खुलवा कर यातायात नियमो के उलंध्धन की कार्यवाही की गई साथ ही वर्ष 2025 में अब तक खुलवाये गये 125 मॉडिफाइड साइलेंसर को पुलिस लाईन के अन्दर रोड पर सजाए गए फिर पुलिस ने बुलडोजर वाले रोड रोलर बुलवाकर उन्हें एक.एक कर कुचल कर नष्ट किया गया। वाहन चालकों को भविष्य में नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों विशेषकर बाइकों में अवैध व मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर न केवल कानून का उल्लंघन है , बल्कि आमजन, मरीजों, बुजुर्गों व विद्यार्थियों के लिए परेशानी का कारण बनता है । ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

आमजन से अपील की है कि वे अपने वाहनों में कंपनी द्वारा निर्धारित मानक साइलेंसर का ही उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES