धौलपुर (Dholpur) जिले के सैपऊ (Saipau) थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। किराना व्यापारी सौरभ गर्ग से चार बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर करीब 2.25 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। घटना रजोरा कला और ईंटकी गांव के बीच की है, जहां व्यापारी ने टॉयलेट के लिए बाइक रोकी थी।
बाइक सवार बदमाशों ने की लूट
जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम को रजोरा कला और ईटकी गांव के बीच बाइक सवार 4 बदमाशों ने आगरा के खैरागढ़ निवासी किराना व्यापारी सौरभ गर्ग के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाश पिस्तौल की नोक पर करीब सबा 2 लाख की नगदी लूटकर बदमाश फरार हो गए. व्यापारी ने बताया कि वह बुधवार को सैपऊ कस्बे से उधारी की रकम दुकानदारों से कलेक्ट कर वापस लौट रहा था.
रुपये से भरा छीन ले गए बदमाश
रजोरा कला और ईंटकी गांव के बीच टॉयलेट के लिए बाइक को रोक दिया था. इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार होकर चार युवक उसके पास पहुंच गए. एक युवक नकाबपोश की स्थिति में था. दूसरे बदमाश ने पिस्तौल निकालकर कनपटी लगा दी. करीब सबा 2 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर चारों बदमाश गाली गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई घटना से दहशत फैल गई.
मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी कराई है, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है. पुलिस ने व्यापारी के साथ हुई लूट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.