भीलवाड़ा । एसपी धर्मेंद्र यादव के आदेशानुसार जिले की पुलिस लगातार अपराधियो की धरपकड़ कर रही है । वांछित और ईनामी अपराधियो पर नकेल कसी जा रही है। एक ईनामी वांछित को बीगोद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो पिछले 2 साल से फरारी काट रहा था । पुलिस ने विशेष टीम बनाकर आरोपित को कांस्टेबल दिनेश मीणा की सूचना के आधार पर डिटेन करने के बाद गिरफ्तार किया । पुलिस के अनुसार आरोपित 24 वर्षीय निलेश सालवी निवासी कोदू कोटा भीलवाड़ा को पकड़ने के लिए 5 हजार का ईनाम रखा था । यह अपराधी धारा 245/2023, 365 और 323 में वांछित था साथ ही आरोपित के विरुद्ध धारा 173(8) सीआरपीसी में जांच लंबित चल रही थी ।


