रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। जिले के चौरासी थाना पुलिस ने झोथरी तिराहे पर शराब से भरी एक कार को जब्त किया है। मामले में पुलिस ने कार से ढाई लाख की शराब बरामद करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है। चौरासी थाने के थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि मुखबिर के जरिए डूंगरपुर से झोथरी होकर शराब तस्करी की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस की ओर से झोथरी तिराहे पर नाकेबंदी की गई। इस दौरान एक गुजरात पासिंग कार को रुकवाकर तलाशी ली गई, तो कार की डिक्की में कपड़ों के बैग्स में शराब की बोतले भरी हुई थी। जिस पर पुलिस ने कार को जब्त किया और कार सवार उदयपुर निवासी विपुल पुत्र देवीलाल पुजारी और सेमारी निवासी ईश्वर पुत्र गौतमनाथ को हिरासत में लेकर थाने लेकर आए। पुलिस ने कार से अंग्रेजी शराब की 194 बोतल और वियर के 66 कैन बरामद किए हैं। वहीं आबकारी अधिनियम में पुलिस ने शराब तस्कर विपुल और ईश्वर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि जब्त शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने शराब को उदयपुर से भरकर गुजरात तस्करी करना बताया है। फिलहाल तस्करों से पूछताछ की जा रही है।