स्मार्ट हलचल|चौमहला|पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 किलो 830 ग्राम डोरा चुरा बरामद किया।जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि थाना गंगधार द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी व रोकथान अभियान के अंतर्गत उप पुलिस अधीक्षक हेमंत गौतम के सुपर विजन में गठित टिम द्वारा शनिवार को गश्त के दौरान सांकरिया रावतपुरा रोड रेल्वे स्टेशन के पास चौमहला पर से भोलाराम व्यास पुत्र शिवलाल जाति ब्राहम्ण उम्र 40 साल निवासी साकरिया व भुवान सिंह पुत्र उदय सिह जाति सोधिया राजपूत उम्र 40 साल निवासी सांकरिया थाना गंगधार को गिरफ्तार कर तस्करी के लिए ले जाते मादक पदार्थ साबुत व पीसा हुआ 20 किलो 830 ग्राम डोरा चुरा जप्त किया
पुलिस टिम में थाना प्रभारी अमर नाथ जोगी कांस्टेबल नरवीर सिह ,बृजेश ,
महेन्द्र खर्रा , दीपक कुमार, विनोद कुमार,
रामेश्वर सिह शामिल रहे।













