भीलवाड़ा । अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत)के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह जी के आव्हान पर वेतन विसंगति समिति की सिफारिशों को सार्वजनिक करवाने को लेकर 20 सितम्बर शुक्रवार को सभी जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिवस के तहत सभी राज्य कर्मचारी मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में देंगे ज्ञापन ।महासंघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमित व्यास ने बताया कि 29 जुलाई को वित्त ओर विनियोग विधेयक पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा की थी कि गत सरकार द्वारा गठित कर्मचारी वेतन परीक्षण समिति की वेतन विसंगति /सुधार समिति की रिपोर्ट 1 सितम्बर से लागू कर दिया जाएगा लेकिन घोषणा के बाद से अभी तक राज्य सरकार ने वेतन विसंगति परीक्षण रिपोर्ट को सार्वजनिक नही किया है जिससे राज्य के समस्त कर्मचारियों में रोष व्याप्त है ।