बानसूर।स्मार्ट हलचल|बानसूर के राजकीय उप जिला अस्पताल में एक व्यक्ति की जेब से 20 हजार रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति अपने बच्चे को चिकित्सक के पास दिखाने के लिए अस्पताल पहुंचा जहां पर्ची काउंटर से पर्ची कटवाने के बाद चिकित्सक के पास दिखाने के लिए गया जहां चिकित्सक कक्ष के बाहर मरीजों की भीड़ लगी हुई थी भीड़ का फायदा उठाकर एक चोर ने व्यक्ति की जेब से 20 हजार रुपए पार कर लिए और वहां से फरार हो गया। चोरी की घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित व्यक्ति ने चोरी की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच कर रही है।


