(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल|उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चतरपुरा में बुधवार को प्रशासन ने वर्षों पुराने गैर मुमकिन रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। तहसीलदार अनिल कुमार के नेतृत्व में बासदयाल पुलिस थाने की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाया गया। तहसीलदार ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से गैर मुमकिन रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत दी गई थी, जिसकी जांच गिरदावर से करवाई गई। शिकायत सही पाए जाने पर न्यायालय द्वारा अतिक्रमियों को बेदखली के आदेश जारी किए गए थे। अदालती आदेश की पालना में बुधवार को रास्ते से अतिक्रमण हटाया गया और अतिक्रमियों को भविष्य में दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई। इस कार्रवाई से ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई और उन्होंने प्रशासन का आभार व्यक्त किया। मौके पर थानाधिकारी प्रदीप सिंह, गिरदावर रेखा, पटवारी नरेंद्र, कृष्णा, नरेंद्र यादव, वार्ड पंच ओमपाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।