भीलवाड़ा । निर्जला एकादशी के मौके पर शहर में कई जगहों पर शीतल पेय की स्टॉले लगाई गई ।वही देवनारायण सर्कल पर नया बापूनगर मित्र मंडली द्वारा 2 क्विंटल मिल्क रोज बनाकर वितरित किया गया। मंडली के सोनू शर्मा ने बताया की निर्जला एकादशी के पर्व पर नया बापूनगर मित्र मंडली द्वारा देवनारायण सर्कल पर 200 किलो दूध का मिल्क रोज बनाकर आमजन को पिलाया गया,इस दौरान मनोहर प्रजापत,भीमराज गुर्जर,गणेश शर्मा,राजू माली,संवार गुर्जर,राहुल सोनी,नारायण कुमावत,राहुल वैष्णव,बिट्टू बन्ना, सुरेश गुर्जर, गौरव सिंधी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।