क्षेत्र के आमजन व किसानो को निर्बाध बिजली से मिलेगी बड़ी राहत।
नीरज मीणा
मंडावर। स्मार्ट हलचल/दौसा मंडावर स्थित 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन पर क्षेत्रीय किसानों और आमजन को लंबे समय से मिल रही बाधित बिजली आपूर्ति को स्थायी रूप से सुधारने के उद्देश्य से लगाया गया 200 एमवीए क्षमता का विशाल ट्रांसफॉर्मर का रविवार को क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र मीना ने विद्युत विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं तथा भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों की मौजूदगी में विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। करीब 10–12 दिनों से चल रहे इस महत्वपूर्ण तकनीकी कार्य के कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही, लेकिन राज्य सरकार ने महवा विधानसभा सहित इस ग्रिड से जुड़े दौसा, करौली, भरतपुर और अलवर के कुछ हिस्सों में रहने वाले उपभोक्ताओं की परेशानी को समझते हुए अतिरिक्त क्षमता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। परिणामस्वरूप यहाँ पहले से लगे 100 एमवीए ट्रांसफॉर्मर के साथ अब कुल 300 एमवीए की मजबूत क्षमता उपलब्ध हो गई है, जिससे बिजली व्यवधान, ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज की समस्याओं में उल्लेखनीय कमी आयेगी।
विधायक राजेन्द्र ने इसे मंडावर के लिये गर्व का अवसर बताते हुए कहा कि यहाँ का 220 केवी ग्रिड केवल स्थानीय क्षेत्र नहीं बल्कि तीन से चार जिलों की जीवन रेखा है। उन्होंने बताया कि झाँसी से आया यह 200 एमवीए ट्रांसफॉर्मर राज्य कैबिनेट व ऊर्जा मंत्री के प्रयासों से मिली बड़ी सौगात है, जिसमें विभागीय अधिकारियों, जिला प्रशासन और स्थानीय ग्रामीणों ने निरंतर सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि स्थापना कार्य के दौरान उन्होंने स्वयं निरीक्षण कर संबंधित टीम को शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये थे और आज क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिली है।
ट्रांसफॉर्मर के शुरू होते ही जेवीवीएनएल मंडावर ने किसानों को दिन में ही थ्री-फेज सप्लाई उपलब्ध कराने की नई व्यवस्था लागू कर दी है। कुल चार फीडरों को दो ब्लॉकों में बाँटते हुए एक ब्लॉक में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक और दूसरे ब्लॉक में दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक निर्बाध सप्लाई दी जायेगी, जिससे किसानों को रात में ठंड में सिंचाई करने की मजबूरी खत्म होगी और बिजली संकट का दबाव कम होगा। इस बड़े प्रोजेक्ट को पिछले पन्द्रह दिनों से झाँसी से आये तकनीशियनों, कंपनी प्रतिनिधियों तथा विभाग की स्थानीय टीम ने लगातार रुककर पूरा अंजाम दिया और आज क्षेत्र के किसान तथा आमजन राहत व खुशी का अनुभव कर रहे हैं।
जयपुर विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड मंडावर के एईएन प्रमोद मीना ने बताया कि 200 एमवीए क्षमता जुड़ने से ग्रिड की वहन क्षमता कई गुना बढ़ी है, जिससे पहले होने वाली ओवरलोडिंग व ट्रिपिंग जैसी समस्याएँ अब नियंत्रित रहेंगी और कृषि व घरेलू उपभोक्ताओं दोनों को स्थिर, गुणवत्तापूर्ण बिजली सप्लाई मिलेगी। उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मर स्थापना एक अत्यंत संवेदनशील व भारी तकनीकी प्रक्रिया थी, जिसे विभाग की टीम ने समय पर और सुरक्षा मानकों के साथ पूरा किया।
इस अवसर पर राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड भरतपुर के एसई राजेन्द्र मीना, एक्सईएन रामखिलाड़ी मीना, एईएन प्रमोद मीना, सरदारसिंह मीना, चन्द्रभान साहू, जेईएन गुलाबसिंह सैनी सहित भाजपा मंडल महामंत्री सोनू वशिष्ठ, मीडिया संयोजक मुकेश साहू, उपाध्यक्ष कृष्णमोहन शर्मा, लल्लूराम मीना, प्रदीप नांगल, महेश मीना तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण व विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।


