पुष्कर में साजेगा 14 मई को लखदातार का दरबार
*भजन गायिका अंजली द्विवेदी की होगी भजनों की प्रस्तुति
हरिप्रसाद शर्मा
पुष्कर/अजमेर/स्मार्ट हलचल/तीर्थ गुरू पुष्कर में एक शाम लखदातार के नाम वार्षिक महोत्सव 14 मई को माहेश्वरी सेवा सदन आयोजित किया जायेगा ।जिसकी तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं ।आयोजन में भजन गायिका अंजलि द्विवेदी , यूपी से और किशनगढ़ से कुमार निशु भजनों की प्रस्तुति देंगे।श्री लखदातार मित्र मंडल आयोजन की तैयारीयो मे लग गया है।इस बार भक्त अखंड ज्योति दर्शन तथा मध्यप्रदेश से बाबा के श्रंगार के लिए कलाकारों को बुलाया गया है ।कोलकाता के फूलो से विशेष श्रंगार किया जाएगा तथा केसर चन्दन से तिलक होगा 1200 फूट एलईडी डिजिटल दरबार सजाया जाएगा ।हाईटेक फूलो के गमलो से इत्र वर्षा होगी,लखदातार के लिये विशेष मिठाई 56 भोग की121 किलो मिठाई का भोग लगेगा तथा नासिक ढ़ोल की धुन पर बाबा श्याम का स्वागत और आरती होगी ।