(हरिप्रसाद शर्मा )
स्मार्ट हलचल|अजमेर/अजमेर जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस ने एक और घुसपैठिये को दस्तयाब किया। इसके साथ ही अब तक जिले में 53 अवैध बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं। यह 20वीं बड़ी कार्रवाई है, जिसे अजमेर पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने अंजाम दिया।
*एसपी वंदिता राणा के निर्देशन में सख्त अभियान
पुलिस मुख्यालय, जयपुर के निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के नेतृत्व में यह विशेष अभियान संचालित हो रहा है। अभियान का मकसद शहर और उसके आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में रह रहे अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों की पहचान कर उन्हें चिन्हित करना और निष्कासित करना है। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय हिमांशु जांगीड़ और वृत्ताधिकारी दरगाह लक्ष्मण राम के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई है।
*दरगाह क्षेत्र में दबिश, कई संदिग्ध हिरासत में
इस कार्रवाई में सीआईडी जोन अजमेर की टीम भी शामिल रही। दरगाह बाजार, जालियान कब्रिस्तान, अन्दकोट, नई सड़क, तारागढ़ की पहाड़ी, सिलावट मोहल्ला, बड़े पीर का चिल्ला, लंगर खाना गली, चश्मा-ए-नूर और त्रिपोलिया गेट जैसे इलाकों में दबिश दी गई। मुखबिरों की सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर 10 से 15 संदिग्ध खानाबदोश व्यक्तियों को हिरासत में पूछताछ की गई।
*लंगर खाना गली से पकड़ा गया बांग्लादेशी
पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति की पहचान मोहम्मद शहजादा पुत्र मोहम्मद मंसूर अली (37), निवासी बिहारी मोहल्ला, सेक्टर-11, थाना पल्लबी, जिला मीरपुर, ढाका (बांग्लादेश) के रूप में हुई। उसने कबूल किया कि वह हिली बॉर्डर पार कर पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में दाखिल हुआ था और ट्रेन से अजमेर पहुंचा। यहां वह दरगाह क्षेत्र में खानाबदोश जीवन व्यतीत कर रहा था।
*गहन पूछताछ जारी, अभियान लगातार जारी रहेगा
लंगर खाना गली से पकड़े गए इस बांग्लादेशी से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जिले में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ यह विशेष अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी भी विदेशी नागरिक को अवैध रूप से बसने नहीं दिया जाएगा।