रायला । लकी शर्मा रायला थाने में मंगलवार को सीएलजी मीटिग आयोजित की गई।थाने पर हुई मीटिंग के संदर्भ में थाना प्रभारी बच्छराज चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा की 21अगस्त बुधवार को सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध एससी एसटी वर्ग द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है। साथ ही आगामी त्योहार को शांतिपूर्ण तरह से मनाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। इस मौके पर बनेड़ा तहसीलदार, थाना परिसर के सदस्य, ग्राम रक्षक पुलिस मित्र व एससी/एसटी समाज संगठन के अध्यक्ष सहित कई लोग मौजूद रहे। वही थाना प्रभारी ने सभी ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा की पुलिस द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की निरंतर निगरानी रखी जा रही है, किसी भी व्यक्ति द्वारा भ्रामक एवं डीप फेक फोटो, वीडियो अपलोड या शेयर किये जाने पर उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी संगठनों को आहृवान किया कि भ्रामक एवं अफवाह की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन अथवा पुलिस के ध्यान में लायें जिससे उसकी सत्यता का पता लगाया जा सके। साथ ही उचित दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।